bade baba bamora
about

जय जगदीश

चन्द्रवंशी खाती समाज

चन्द्रवंशी खाती समाज भारतीय वर्ण व्यस्था की एक ऐसी कड़ी है, जिसका प्राचीन इतिहास अत्यंत गौरव शाली है। ऐसा माना जाता है कि खाती समाज का उद्भव आज से लगभग साढ़े चार हजार वर्ष पहले राजा कीर्तिवीर्य अर्जुन अर्थात सहस्र्बाहु के वंशजों से उत्पन्न हुआ है। वही दूसरी और एक एक अन्य मान्यता के अनुसार खाती समाज भगवन परशुराम जी के आशीर्वाद से उत्पन्न समाज है। क्षत्रिय खाती समाज मूलतः जम्मू कश्मीर के अभेपुर और नभेपुर के मूल निवासी है आज भी चंद्रवंशी लोग हिमालय क्षेत्र में केसर की खेती करते है । समाज ने १२०० वर्ष पहले से ही जम्मू-कश्मीर से पलायन करना प्रारम्भ कर दिया था और भारत के अन्य राज्यों में बसने लग गया था ।

अधिक पढ़ें